लीक हो गई डिटेल- इस दिन आएगा Hero Splendor का Electric वर्जन, यहां जानें-

Hero Splendor Electric : देखा जाए तो इस समय भारतीय ऑटो मार्केट में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई बाइक-स्कूटर आ चुके हैं. बीते कुछ माह पहले हीरो ने सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर दिया है. अब बस इंतजार है कि हीरो कब टू-व्हीलर सेगमेंट की सबसे बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor का Electric वर्जन लॉन्च करेगी….

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो जल्द से जल्द भारतीय बाजार में Splendor Electric को लाने की तैयारी में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि साल 2027 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हीरो मोटोकॉर्प 6 से ज्यादा नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन पर काम कर रही है, जिन्हें 2026 से 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसमे Splendor Electric भी रहने वाली है….

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Splendor Electric को Hero की सबसे महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी परियोजना बताया गया है. हाल में इसे जयपुर में हीरो के प्लांट में डेवलप किया जा रहा है. इसीलिए 2027 में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इधर, कंपनी 2026 में Lynx Electric Dirt Bike को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है. Lynx के साथ ही बच्चों के लिए Acro Learner Electric Dirt Bike को भी लॉन्च किया जा सकता है….