Auto

महज स्मार्टफोन की कीमत में खरीदे Hero की ये बाइक, 70Kmpl की देती है माइलेज..

Hero Bike : भारतीय लोगों की पहली पसंद होती है किफायती और भरपूर माइलेज देने वाली बाइक..तो क्या आप भी कम बजट में दमदार माइलेज वाले बाइक की तलाश में है, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. यहां आपको महज स्मार्टफोन की कीमत में मिलने वाले हीरो की बाइक के बारे में बताएंगे.

आप सभी को मालूम होना चाहिए कि भारत में जब भी टू-व्हीलर की बात होती है तो सबसे पहले हीरो का नाम सामने आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह कंपनी भारतीय लोगों की भरोसेमंद कंपनी है. ऐसे में आज आपको हीरो एचएफ डीलक्स के बारे में बताएंगे.

आपको बता दे की हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. भारतीय मार्केट में हीरो एचएफ डीलक्स को महज ₹59,000 की एक्स-शोरूम में खरीदा जा सकता है. इसका टॉप स्पेक वेरिएंट भी केवल 83 हजार की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

जानकारी के मुताबिक, हीरो एचएफ डीलक्स में कंपनी ने 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर और OHC तकनीक वाला इंजन दिया गया है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. हीरो की ये बाइक 1 लीटर तेल में करीब 60Kmpl तक चल लेती है. इसका ARAI क्लेम्ड माइलेज 70Kmpl है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button