छोड़िए पेट्रोल! मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Hero की पहली Electric Bike…

Share

Hero Electric Bike : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही हैं. दरअसल, भारत में हीरो की बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. ऐसे में पेट्रोल वाली बाइक की लोकप्रियता को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प भी Electric Bike की रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है.

बता दें कि भारतीय मार्केट में पहले से हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida मौजूद है. लेकिन अब इलेक्ट्रिक बाइक में भी हाथ आजमाने की तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, हीरो एक इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के साथ पार्टनरशिप है और साथ मिलकर नई इलेक्ट्रिक बाइक बना रहे हैं.

बताया जाता है कि हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अभी तक साफ नहीं हो पाया है की कि हीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च होगी. मगर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है. भारतीय मार्केट में यह इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होते ही इसका मुकाबला ई-बाइक Ultraviolette F77 Mach 2 से होने वाला है.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 996