Best Mileage Scooters : ये है कम बजट में बेहतर माइलेज वाली शानदार स्कूटर, देखें- फीचर्स….

Best Mileage Scooters: भारतीय बाइक बाजार में अब भले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का परचम लहरा रहा है. लेकिन इससे पहले और आज भी पेट्रोल वेरिएंट वाले स्कूटर राज कर रहे थे. अब अगर आप अपने लिए एक नया बेहतर रेंज वाला कम कीमत में स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट माइलेज वाले कुछ ऐसे स्कूटर ऑप्शन लेकर आए हैं. जहां से आप उन्हें पसंद कर अपने लिए खरीद सकते हैं आई इन पर एक नजर डालते हैं.

Yamaha fascino 125 के बारे में

Yamaha की fascino 125 मार्केट में 79,600 रुपए की कीमत के साथ आता है. जिसमें फीचर्स के लिए टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजाइन हैडलाइट, स्टेप-अप सीट, रिवर्स डैशबोर्ड, एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर, ग्रैब रेल, ब्लूटूथ और वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, राइडर रैंकिंग जैसे धांसू फीचर्स मिलता है. वहीं रेंज की बात करें तो ये बाइक 68km का माइलेज देती है.

Jupiter 125

Jupiter 125 स्कूटर को आप 83,855 रुपये की कीमत में खरीद सकते है. वहीं माइलेज की बात करें तो 50 km/L तक का माइलेज देती है. वहीं फीचर्स के लिए कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. जैसे कि, इसमें आपको कॉल व मैसेज नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस तक मिलता है.

Hero maestro edge 125

अगला नंबर Hero की maestro edge 125 स्कूटर का है. ये स्कूटर 65km/L का माइलेज देता है. इस स्कूटर को आप 86,160 रुपये में घर ला सकते है. वहीं बेहतर रेंज के लिए इसमें नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी और इंजन पावर के लिए 125cc का इंजन दिया है. जो 7000 Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Honda activa

पिछले कई सालों से मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाकर लोगों के बीच उनकी फेवरेट और पहली पसंद बनकर उनके घर जाने वाली होंडा एक्टिवा भी बेहतर रेंज के लिए जानी जाती है. जो 60 km/L तक का माइलेज देती है. जिसे आप 76,234 रुपये की कीमत में खरीद सकते है.