सिनेमाघरों में रिलीज हुई 72 Hoorain, रिलीज के बाद विवाद जारी, जानें क्या है माजरा..

बॉलीवुड फिल्म 72 Hoorain टीजर रिलीज होने के बाद से यह फिल्म लगातार कंट्रोवर्सी का शिकार होती चली आ रही है तमाम विवादों के बावजूद फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट नहीं टाली. फिल्म के निर्माता अशोक पंडित(Film Maker Ashok pandit) में फिल्म के प्रमोशन के दौरान ने साफ तौर पर कहा है कि अपील किसी भी प्रोपेगेंडा पर आधारित नहीं है कृपया इस फिल्म को बदनाम करने की कोशिश ना किया जाए

आखिर किस बात पर था विवाद: फिल्म 72 Hoorain के सब्जेक्ट को लेकर विवाह छाया हुआ था और फिल्म के रिलीज सक्रिय विवाद और भी गहराने लगा था इसमें यह दिखाया गया है कि किस प्रकार नौजवानों को जन्नत में 72 Hoorain का झांसा देकर आतंकी बनाया जाता है इस पर कई लोगों के विचार अलग तरह से कुछ लोगों का यह कहना था यह मानना था कि 72 Hoorain इस्लाम को बदनाम करने की साजिश है वहीं कुछ लोगों का यह मानना था कि उनको किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फ्लॉफ साबित हुई 72 Hoorain: (ASHOK PANDIT)अशोक पंडित की फ़िल्म 72 hoorain रिलीज के पहले से ही विवादों में गिरना शुरू हो चुकी थी सभी को उम्मीद थी कि पहले दिन का कलेक्शन अच्छा खासा होगा लेकिन इसके ठीक विपरीत जो आंकड़े आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं.

बहुचर्चित फिल्म 72 Hoorain तमाम विवादों और कॉन्ट्रोवर्सी से गिरने के बाद भी बॉक्स ऑफिस (Box office) पर अपने पहले ही दिन औंधे मुंह गिरी इसका पहला दिन का कलेक्शन सिर्फ ₹3500000 तक का था. हालांकि अभी वास्तविक आंकड़े आने बाकी और वीकेंड में फिल्म की रिलीज हुई है तो शनिवार और रविवार को मौका है कि अब फिल्म बेहतर कमाई कर सकती है इस सोमवार को पता चलेगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस(Box office) की चुनौती को कितना पार कर पाई है