अब WhatsApp से मिलेगा नया गैस कनेक्शन, जानिए- क्या है पूरा प्रोसेस….

Gas Cylinder : अब लोग इंटरनेट की दुनिया में कई सारे ऐसे काम है जिनको पूरा करने के लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। इसलिए लिए आप घर बैठे भी मोबाइल की मदद से हर काम पूरा काम कर सकते है।

अब आप Whatsapp के जरिये भी घर बैठे आसानी से गैस सिलेंडर की बुकिंग और नया गैस कनेक्शन ले सकते है। आइये आपको बताते है कि आखिर आप कैसे Whatsapp के जरिये नया गैस सिलेंडर या नया कनेक्शन ले सकते है?

नया गैस कनेक्शन :

  • सबसे पहले आपको Whatsapp ओपन करना होगा और 7588888824 पर मैसेज करना होगा।
  • इस नंबर पर आपको ‘New Connection’ लिखकर मैसेज करना होगा।
  • इसके बाद आपको रिप्लाई आएगा जिसमें आपको अपना नाम, एड्रेस, कॉन्टेक्ट नंबर और बाकी मांगी गई डिटेल्स को भरें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी अपडेट करनी होगी और आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएंगे।
  • इसके बाद ये कोड आपको दर्ज करके सबमिट के बटन पट क्लिक करना होगा और इसके बाद आपके नए कनेक्शन की रिक्वेस्ट जमा हो जाएगी।

आपकी रिक्वेस्ट को रिव्यू किया जाएगा, अगर ये एक्सेप्ट कर लिया जाता है तो आपको एक कॉल आएगी। कॉल पर, आपको गैस कनेक्शन के लिए फीस भरने के लिए कहा जाएगा। पेमेंट करने के बाद आपको एक गैस सिलेंडर और बाकी चीजें भेज दी जाएंगी।

ये दस्तावेज है जरूरी

Whatsapp के जरिये नया गैस सिलेंडर लेने के लिए ये दस्तावेज जरूरी है – इसके लिए आपको आधार कार्ड या अन्य कोई वैलिड आईडी प्रूफ, राशन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। ध्यान दें कि WhatsApp से नया गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए, आपका मोबाइल नंबर उस राज्य के लिए रजिस्टर होना चाहिए जहां आप गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं।

सिलेंडर बुकिंग का प्रोसेस

अगर आपके पास इण्डेन का सिलेंडर है तो ही आप इस तरीके से LPG Cylinder बुक कर सकते है। इसके लिए आपको 7718955555 पर कॉल कर सकते है। आप Whatsapp के जरिये पर आप REFILL टाइप करके इसे 7588888824 पर सेंड कर दें।