जवाहर नवोदय विद्यालय में कैसे होता है बच्चों का एडमिशन? जानें- परीक्षा और फीस की जानकारियां..

JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिलाने के लिए एक पूरा प्रोसेस होता है. जिसमें सबसे पहले फॉर्म निकलता है. उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है. एग्जाम क्लियर करने वाले छात्रों को नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिया जाता है. नवोदय विद्यालय में हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध होती है जिसमें 6वीं क्लास में एडमिशन ले सकते हैं.

इसके अलावा एडमिशन का नोटिफिकेशन और एडमिशन फॉर्म के साथ-साथ सिलेबस परीक्षा पैटर्न और स्कूलों की लिस्ट का नोटिफिकेशन आपको नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट navodya.gov.in पर पहले ही मिल जाता है. अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन नवोदय विद्यालय में लेना चाहते हैं तो यह खबर आपकी बेहद कम की होने वाली है. जिसे आप ध्यान से पढ़ें.

कितना लगता है फीस ?

अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं. लेकिन उसका विद्यालय किसी ऐसे खतरनाक इलाके में है तो उसको फीस के तौर पर 1587 रुपए हर महीने में इसका खर्चा देना होगा. वहीं अगर फीस की बात करें तो इसके लिए हर महीने 353 रुपए खर्च करने होंगे जो 9 महीने तक देना होता है.

इनके लिए भी देना होगा है खर्च

  • वहीं स्कूल में रहने वाले बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने के साथ-साथ उनके रहने और माया के जीवन में यूज की जाने वाली टॉयलेट सामग्री के लिए भी फीस दिया जाता है जिसमें हर साल केवल ₹1200 खर्च करना होता है.
  • ड्राइविंग के लिए 216 रुपए खर्च करने होंगे, स्टूडेंट स्कूल बैग के लिए ₹360, स्टेशनरी के लिए सालाना 918 रुपए, मेडिकल खर्च के लिए 324 रुपए और बिस्तर के लिए 720 रुपए हर साल खर्च करने होते हैं.