Fastag का नया नियम लागू, अब वाहन चालकों को देने पड़ेंगे दोगुना पैसे, जल्दी जानिए –

Share

Fastag Ka Naya Niyam Kya Hai : यदि आप भी सड़क पर फोर-व्हीलर वाहन लेकर चलते हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि 17 फरवरी (सोमवार) से Fastag से जुड़ा नया नियम लागू हो गया है. इन नियमों के तहत, कम बैलेंस, देर से भुगतान या ब्लैक लिस्ट किया फास्टैग वाले यूजर्स पर एक्स्ट्रा जुर्माना वसूला जाएगा…

आप कई लोग सोच रहे होंगे कि आखिर Fastag के नए नियम क्या हैं और क्या फायदा और क्या नुकसान है तो, आपको बता दें कि अगर आपका Fastag टोल प्लाजा क्रॉस करने से 60 मिनट पहले इनेक्टिव है और क्रॉस करने के 10 मिनट बाद तक इनेक्टिव रहता है तो आपका भुगतान कैंसल हो जाएगा, सिस्टम इसे Error Code 176 दिखाएगा. मतलब साफ है Fastag एक्टिव रखें….

दूसरा नया नियम यह है कि अगर टोल रीडर से गुजरने के 15 मिनट बाद तक भुगतान होता है, तो Fastag यूजर्स को एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ सकता है. ऐसे में जल्द से जल्द भुगतान करना जरूरी है. देरी से भुगतान करने पर आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है….

सबसे जरूरी बात अगर लेन-देन में देरी होती है और यूजर के Fastag खाते में बैलेंस कम है, तो टोल ऑपरेटर जिम्मेदार होगा. पहले यूजर्स टोल बूथ पर ही Fastag रिचार्ज कर सकते थे. लेकिन अब यूजर्स को पहले से ही Fastag रिचार्ज कराना होगा. सफर शुरू करने से पहले ही Fastag में पर्याप्त बैलेंस सुनिश्चित करें और समय पर Fastag रिचार्ज कराएं….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 988