ये हैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले E-Scooter, 150Km की रेंज, कीमत 50 हजार से भी कम..

सुमन सौरब
2 Min Read

Electric Scooters Under 50K : क्या आप भी एक ऐसी स्कूटर की तलाश में है, जिसे चलाने पर ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और पेट्रोल का भी खर्चा बच जाएगा. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको 2 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे आप सड़क पर बेफिक्र होकर चलाइए…ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और कीमत इतनी कम है कि आप तुरंत खरीद लेंगे…

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय मार्केट में इस साल हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई है. इसमें अलग-अलग बजट और अलग-अलग रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. वैसे भी ई-बाइक की तुलना में ई-स्कूटर में ज्यादा स्पेस मिलता है. ऐसे में यहां हम आपको लो स्पीड से लेकर हाई स्पीड स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं.

Komaki XGT KM

बता दे की Komaki की ये एक लो स्पीड ई-स्कूटर है जो रोजाना यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्कूटर में 1.75KW LiFePO4 बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में 65km तक की रेंज दे सकता है, इसकी टॉप स्पीड 60Kmph है. चार्जिंग समय 4-5 घंटे का है. फीचर्स में अल्ट्रा ब्राइट फुल LED लाइटिंग सिस्टम, BLDC मोटर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल मीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक, की-लैस एंट्री, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. एक्स शोरूम प्राइस Rs.56,890 है.

Lohia Fame

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी रोजाना यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह सस्ती है और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसमें 29 AH की क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 70Km की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 25Kmph है. इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती. चार्जिंग समय 4-5 घंटे हैं, एक्स शोरूम प्राइस 52,000 रुपये है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।