Electric Scooter Price Hike: नए साल की शुरुआत के साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने वालों को झटका लग सकता है। भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ather Energy ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान की है। कंपनी के मुताबिक नई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। वहीं अलग-अलग मॉडल्स पर अधिकतम 3000 रुपए तक का इजाफा किया जाएगा।
Electric Scooter Price Hike: कीमत बढ़ाने के पीछे क्या है वजह
Ather Energy ने बताया कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत के बावजूद प्रोडक्ट की गुणवत्ता और परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं इससे आम लोगों भारी पड़ेगा।
Electric Scooter Price Hike: Rizta और 450 सीरीज पर लागू होगी बढ़ोतरी
यह प्राइस हाइक Ather के सभी मॉडल्स पर लागू होगी। इनमें Rizta और 450 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। ऐसे में जो ग्राहक नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए जनवरी से पहले खरीदारी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
Ather Rizta की नई संभावित कीमतें
Ather Rizta कंपनी का सबसे लोकप्रिय मॉडल है। जो कि S और Z दो वेरिएंट में उपलब्ध है। यह फिलहाल Rizta S की एक्स-शोरूम कीमत 114,546 रुपया है, जबकि Rizta Z की शुरुआती कीमत 134,047 है। कीमत बढ़ने के बाद Rizta S की कीमत करीब 117,546 और Rizta Z की कीमत लगभग 137047 रुपए हो सकती है।
Electric Scooter Price Hike: 450 सीरीज के मॉडल भी होंगे महंगे
Ather 450S की मौजूदा कीमत 122889 है। यह बढ़ोतरी के बाद करीब 125889 हो जाएगी। वहीं Ather 450X की कीमत 150046 रुपए से बढ़कर लगभग 153046 रुपए होने की उम्मीद है। ऐसे में यह भी अभी खरीदना अच्छा रहेगा।
Electric Scooter Price Hike: फ्लैगशिप मॉडल 450 Apex पर भी असर
Ather का प्रीमियम मॉडल 450 Apex फिलहाल 182946 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। जनवरी 2026 से इसकी कीमत बढ़कर लगभग 185946 रुपए हो सकती है। वहीं Ather और OLA Electric के बीच बाजार में कड़ा मुकाबला है। कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद दोनों कंपनियों के मॉडल्स की तुलना पर भी ग्राहकों की नजर रहेगी।
ये भी पढ़ें: आम आदमी के बजट में मिलने वाली ये 5 पावरफुल CNG SUVs, जानें- फीचर्स और माइलेज…
