Saturday, July 27, 2024
Auto

Electric Scooter ने तोड़ा रिकॉर्ड! 24 घंटे में तय की 1780KM की दूरी, जानें- फीचर्स और कीमत….

Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter ) की मांग तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त लोगों के मन में रेंज को लेकर एक बड़ी चिंता रहती है। वहीं, हीरो मोटो कॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा ने इस चिंता को दूर कर दिया है। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida ने 24 घंटे लगातार सफर कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से।

रिकॉर्ड कैसे बनाया गया : हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने रिले बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। एक के बाद एक स्कूटर और उसकी बैटरी को लगातार बदला गया और 1106.4 मील यानी 1780 किलोमीटर की दूरी तय की गई। यह रिकॉर्ड 20 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच बनाया गया था। इससे पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन द्वारा 350 किमी का सबसे लंबी दूरी तय किया था जिसे अब हीरो ने ब्रेक कर दिया है।

गौरतलब है कि कंपनी फिलहाल स्कूटर के दो वेरिएंट Vida V1 plus और Vida V1 Pro पेश करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 165 किमी की दूरी तय कर सकता है। की रेंज देता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। कुछ समय पहले विदा के नए शोरूम को लेकर कंपनी ने यह भी ऐलान किया था कि जल्द ही वह नए शहरों की तरफ कदम बढ़ाएगी। कंपनी का लक्ष्य 2023 तक हीरो विदा को 100 शहरों में उपलब्ध कराने का है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।