Hyundai Creta EV : भारतीय मार्केट में हमेशा से ही SUVs की डिमांड रही है. ऐसे में हुंडई की कार को काफी पसंद किया जाता है. खासकर, एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा बेस्ट सेलिंग कार बनी है. ऐसे में बिक्री में और इजाफा लाने के लिए कंपनी पिछले कई सालों से क्रेटा इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है.
इसी बीच Hyundai Motor India ने पुष्टि की है कि आगामी 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान नई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं अपकमिंग क्रेटा इलेक्ट्रिक के संभावित फीचर्स, कीमत और बैटरी रेंज के बारे में….
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग क्रेटा EV में आपको 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है. इसमें 51.4kWh का बैटरी पैक जो सिंगल चार्ज में करीब 472km तक की रेंज देगी. जबकि, इसमें 42kWh का बैटरी पैक जो सिंगल चार्ज में करीब 390km तक रेंज देगी. DC चार्जिंग की मदद से फुल चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगेगा. जबकि, AC होम चार्जिंग की मदद से फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा. 0-100Kmph की स्पीड पकड़ने में केवल 8 सेकेंड का समय लगेगा. संभावित कीमत 20 लाख से शुरू हो सकती है.
अगर संभावित फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग क्रेटा EV में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसके साथ ही 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिल सकते है. जबकि, सेफ्टी के लिए ADAS, ABS, EBD, Hill Hold Assist, ESP और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिल सकते है.