Friday, July 26, 2024
Auto

अब कार-बाइक चालकों को मिलेगा 3 गुना फायदा – Nitin Gadkari का ऐलान सुन खुशी से झूम उठेंगे आप…

Nitin Gadkari : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) देश को प्रदूषण से निजात दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के राज्य मार्गों को अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का दावा करने वाले नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इस दिशा में प्रयास भी किए जा रहे हैं। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के अनुसार, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भारत के साथ इथेनॉल आयात करने की इच्छा दिखाई है। मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश और श्रीलंका ने इस संबंध में इस सरकार से चर्चा की है।

जैव ईंधन पर सीआईआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, ‘मैंने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री और श्रीलंका के मंत्री के साथ इस पर चर्चा की है। देश में इतना पंप शुरू करने की तैयारी है इसको लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ बैठक हुई है। अभी भी कई बैठक और होंगे जिससे इस पर मुहर लग जाए वही बंगला दोनों भारत चित्र लाया करने के राजी हैं।

केंद्रीय मंत्री (Nitin Gadkari) ने कहा कि इथेनॉल (Ethanol) का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। आपको बता दें कि देश में इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल की बिक्री से तेल की कीमत में कमी आएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा कार और बाइक जैसे निजी वाहन चलाने वालों को होगा। साथ ही इसके इस्तेमाल से प्रदूषण के स्तर को भी कम किया जा सकता है। सरकार पेट्रोल की जगह वैकल्पिक ईंधन इस्तेमाल करने को लेकर हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है। वहीं एथोनल खरीदने की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रही है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।