Auto

बाइक से भी कम कीमत में मिल रही Maruti Baleno! महज 3.75 लाख में यहां से खरीद…

Used Maruti Baleno : कभी आपने सोचा कि आपको बाइक की कीमत में Maruti की कार मिल जाएगी. नहीं ना….ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको सेकंड हैंड गाड़ी के बारे में बताएंगे. जहां, कौड़ियों के भाव में फोर-व्हीलर गाड़ी मिल रहे हैं. देश में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करती है. यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे महज 3.75 लाख में Maruti Baleno को खरीद सकते हैं….

आपको बता दें कि भारत में दिन प्रति-दिन सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीदारी बढ़ती जा रही है. बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट और कंपनियां मौजूद हैं, जहां से आप अपने पसंद के हिसाब से गाड़ियों को खरीद सकते हैं. यहां आपको सर्टिफाइड कारें मिलेंगी, मतलब आपको कार की वास्तविक कंडीशन के बारे सटीक जानकारी मिल जाएगी….

दरअसल, ऑनलाइन वेबसाइट Spinny पर वर्ष 2015 की Maruti Baleno Delta पेट्रोल उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.75 लाख लिस्ट की गई है. Maruti की ये कार कुल 1.08 लाख Km चली है. Maruti की ये Baleno राजौरी गार्डन, नई दिल्ली में उपलब्ध है, यह कार 1st Owner है. इसका RTO DL का है. कार की Insurance वैलिडिटी Jan 2026 तक है….खरीदने के लिए यहां क्लिक करें….

पुरानी कार को सबसे पहले क्या करें?

कार को स्टार्ट करके जरूर चेक करें
कार का टेम्प्रेचर
कार के स्टीयरिंग व्हील
कार के इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या
कार के सभी पेपर्स
कार के की RC, रजिस्ट्रेशन
कार के इंश्योरेंस पेपर्स

Note :- सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए काफी जांच पड़ताल के साथ समय देना पड़ता है, नहीं तो ठगी की बहुत ज्यादा संभावना होती है. इसलिए पुरानी गाड़ी को खरीदते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है...

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button