मार्केट में कब से शुरू होगी Honda Activa Electric की बुकिंग? यहां जानें-

Booking for Honda Activa Electric? करीब लंबे इंतजार के बाद Honda ने भारतीय बाजार में Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर ही दिया. ऐसे में कई लोग Honda की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric?) खरीदने को व्याकुल है. लेकिन बुकिंग को लेकर सही जानकारी नहीं है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बुकिंग के बारे में पूरी जानकारी देते है.

बता दें कि Honda की तरफ से Activa Electric का असली नाम “Activa e” रखा गया है. जो कि एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है. Honda की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में से रिमूवल बैटरी (Removing Battery) का ऑप्शन दिया गया है यानी लगी बैटरी को आप बाहर भी निकल सकते है.

Honda Activa Electric यानी “Activa e” में 1.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC रेंज 102Km है. इसमें लगी बैटरी से 6 kW की पावर मिलती है और 22 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. “Activa e” की टॉप-स्पीड 80 kmph तक है.

बता दे की “Activa e” दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. “Activa e” को ईको, स्टैंडर्ड और Sport Mode में चलाया जा सकता है. Honda Activa Electric यानी “Activa e” के लिए प्री-बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी फरवरी से शुरू की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now