मार्केट में कब से शुरू होगी Honda Activa Electric की बुकिंग? यहां जानें-

सुमन सौरब
2 Min Read

Booking for Honda Activa Electric? करीब लंबे इंतजार के बाद Honda ने भारतीय बाजार में Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर ही दिया. ऐसे में कई लोग Honda की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric?) खरीदने को व्याकुल है. लेकिन बुकिंग को लेकर सही जानकारी नहीं है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बुकिंग के बारे में पूरी जानकारी देते है.

बता दें कि Honda की तरफ से Activa Electric का असली नाम “Activa e” रखा गया है. जो कि एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है. Honda की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में से रिमूवल बैटरी (Removing Battery) का ऑप्शन दिया गया है यानी लगी बैटरी को आप बाहर भी निकल सकते है.

Honda Activa Electric यानी “Activa e” में 1.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC रेंज 102Km है. इसमें लगी बैटरी से 6 kW की पावर मिलती है और 22 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. “Activa e” की टॉप-स्पीड 80 kmph तक है.

बता दे की “Activa e” दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. “Activa e” को ईको, स्टैंडर्ड और Sport Mode में चलाया जा सकता है. Honda Activa Electric यानी “Activa e” के लिए प्री-बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी फरवरी से शुरू की जाएगी.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।