Best Electric Cycle : क्या आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश और बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. यहां आपको टॉप-2 ऐसे इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताएंगे, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 35Km तक आराम से चलेगी. कीमत अभी कुछ खास नहीं है, तो चलिए जानते हैं….
आपको बता दें कि Amazon की Great Republic Day Sale की डील में आप इस Electric Cycle को 63% तक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी Electric Cycle टॉप क्वालिटी वाले हैं, जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किया है….
Urban Terrain Bolton Electric Cycle
आपको बता दें की यह Electric Cycle में LED डिस्प्ले और बैटरी लेवल इंडिकेटर भी मिलता है. इस Electric Cycle को 15+ बच्चों के लिए आइडियल माना गया है. यह 18 इंच साइज वाले फ्रेम के साथ आता है. फुल चार्ज पर 35Km तक की रेंज देती है. इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लेती है. कीमत 68% डिस्काउंट के साथ ₹20,999 है….
Geekay ETX 26T Hybrid E-Cycle
यह Electric Cycle एडवांस फीचर्स के साथ आता है. इसमें पावरफुल रियर हब मोटर दिया गया है, जो 38nm का टॉर्क देता है. इसकी 7.8h की बैटरी काफी ड्यूरेबल परफॉर्मेंस भी देती है. इसकी टॉप स्पीड 25Kmph तक की है. इस Electric Cycle का चलाने का खर्च महज 7 पैसे/किमी के खर्च आता है. कीमत 45% डिस्काउंट के साथ ₹21,997 है….
Disclaimer : यह सभी डिटेल्स Amazon के वेबसाइट से ली गई है. कृपया सही जानकारी लिए आप एक बार वेबसाइट को जरुर विजिट करें…