Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar Political : क्या बिहार में रेनू देवी बनेगी मुख्यमंत्री? सियासी गलियारों में चर्चा हुई तेज!

डेस्क : बिहार की राजनीति अपने उतार-चढ़ाव को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐसे में एक बार फिर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। एक बार फिर नीतीश कुमार पलटी मार कर एनडीए का हाथ थाम सकते हैं। ऐसे में आम नागरिकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

इनमें कौन सीएम बनेगा? यह सवाल सबसे ऊपर है। वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि भाजपा अति पिछड़ा उम्मीदवार पर दाव खेल सकती है। इसमें सबसे शीर्ष में अति पिछड़ा नोनिया समाज से आने वाली रेणु देवी का नाम है।

बिहार में सीएम पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नीतीश कुमार सीएम पद नहीं छोड़ना चाहते हैं और बीजेपी चाहती है कि अगर सरकार बने तो सीएम की कुर्सी उसके कोटे में आए। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जेडीयू को सीएम की जगह दो डिप्टी सीएम पद देने पर भी राजी हो गई है। इस बीच, सूत्रों ने यह भी कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अगले एक-दो दिनों में अंतिम फैसला ले सकते हैं।

हाल के दिनों में जिस तरह से नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोला, उससे बिहार में सियासी उबाल आ गया।इसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने एक के बाद एक कुल तीन सोशल मीडिया पोस्ट किए। हालांकि, उन्होंने दो घंटे के अंदर ही अपना पोस्ट हटा लिया। इस पर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने दो टूक कहा कि बच्चों को बड़ों के बीच नहीं बोलना चाहिए।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।