बेगूसराय में अगले सात दिनों तक बूंदाबन्दी, 11 साल बाद ससमय आया मानसून, राज्य के 12 जिलों में अलर्ट

बेगूसराय : मौसम विभाग के द्वारा ससमय मानसून के बिहार में आने की पुष्टि कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि पूरे राज्य में सोमवार को हुई बारिश मानसून की पहली बारिश है। अब मानसून का असर साफ तौर पर दिखने लगेगा। बताया जा रहा है कि करीब 11 साल बाद बिहार में मानसून समय पर आया है। मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिनों तक बिहार के 38 जिलों में गरज के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

बेगूसराय में आगामी एक सप्ताह होती रहेगी हल्की फुल्की बारिश बेगूसराय जिला में आगामी 1 सप्ताह तक हल्की फुल्की बारिश होती रहेगी ऐसे में किसान भाई कटी हुई मक्का मक्का को अच्छी तरह सुरक्षित तरीके से उसका भंडारण कर लें साथ ही उड़द और मूंग का भंडारण भी अच्छी तरीके से कर ले। किसान भाई धान के लिए नर्सरी की तैयारी प्रारंभ कर दें। विशेषकर लंबी अवधि के धान की नर्सरी के लिए उपयुक्त समय है।उपरोक्त जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय की कृषि वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ सुनीता कुशवाहा ने दिया । उन्होंने बताया कि लंबी अवधि के धान के लिए किसान भाई राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से विकसित की गई किस्में जैसे निचली जमीन के लिए – राजेंद्र मंसूरी, राजेंद्र भगवती एवं मध्यम भूमि के लिए -राजेंद्र श्वेता, राजेंद्र सुभाषिनी एवं ऊंची भूमि के लिए राजेंद्र नीलम अन्य प्रभेद जैसे सहभागी सबौर अर्ध जल इत्यादि का चयन किसान भाई कर सकते हैं।

किसान धान की खेती सीधी धान की बुआई विधि से भी कर सकते हैं जिसका उपयुक्त समय है इसके लिए किसान भाई खेती में खरपतवार नाशी का उपयोग करें और इसके पश्चात उस में धान की बुवाई कर सकते हैं , जिससे लागत मूल्य कम हो जाएगा और उत्पादन भी अच्छा होगा। इसके अलावा आगामी 1 सप्ताह तक किसान भाई सिंचाई ना करें क्योंकि लगातार बारिश की संभावना है। 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। जिन किसान भाइयों ने आम के नए बगीचे लगाए हैं, उसमें आप आम के पौधे के पास में स्टैकिंग कर दें यानी कि बांस की पतली पतली लकड़ी लगा दे ताकि हवा के माध्यम से पौधा झुके नहीं टूटे नहीं। किसान भाई किसी भी प्रकार की कीटनाशक का प्रयोग अभी ना करें , क्योंकि किसी भी कीटनाशक के सही उपयोग के लिए कम से कम 4 से 5 घंटे की धूप आवश्यक है इसके साथ ही किसान भाई सोयाबीन की बुनाई का कार्य भी कर सकते हैं।

केंद्र की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष मानसून के मध्यम रहने की संभावना है । जो किसान बंधु खरीफ मक्का की खेती करना चाहते हैं, वह मौसम के खुलते ही मक्का की बुनाई अवश्य कर दें। साथ ही अमरूद के बगीचे में बरसात के बाद इमिडाक्लोप्रिड 2ml /1 लीटर पानी में घोलकर पौधे पर छिड़काव कर दें, इससे अमरूद के फल में पिल्लू आने की शिकायत नहीं होगी और फल सुरक्षित रहेगा क्योंकि इस समय फल काफी सक्रिय हो जाती है, जो अमरूद के फलों में अपने अंडे दे देती है अतः उसको रोकने के लिए उपरोक्त दवा का प्रयोग अवश्य करें।