Bajaj का नया इलेक्ट्रिक ऑटो – 251Km रेंज और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च! जानें- कीमत और फीचर्स…
Bajaj GoGo EV हुआ लॉन्च – लंबी रेंज, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस!

Bajaj GOGO Electric Three Wheeler : देश में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल्स कंपनियां अपने नए-नए मॉडल में EV को मार्केट में पेश कर रही है. देखा जाए तो भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक की इलेक्ट्रिक वाहन की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. इसी कड़ी में बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को मार्केट में पेश कर दिया है.
दरअसल, बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बजाज गोगो के 3 वेरिएंट्स- P5009, P5012 और P7012 को लॉन्च कर दिया है. यहां ‘P’ का मतलब पैसेंजर है. जबकि ’50’ और ’70’ वाहन के साइज को दर्शाते हैं और ’09’ और ’12’ बैटरी की कपैसिटी को 9kWh और 12kWh में दर्शाते हैं. बजाज गोगो P5009 और P7012 की कीमत ₹3,26,797 और ₹3,83,004 (एक्स-शोरूम) है.
आपको बता दे की गोगो सीरीज में ऑटो हैज़र्ड वार्निंग सिस्टम और एंटी-रोल डिटेक्शन जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं. 2-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन को स्मूथर एक्सेलेरेशन, बेहतर रेंज और खड़ी सड़कों पर बेहतर चढ़ाई क्षमता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. बजाज गोगो P5009 की रेंज 171Km है. जबकि, P5012 की रेंज पर चार्ज 251Km है. टॉप-स्पीड 45Kmph और 50Kmph के बीच है…
गोगो सीरीज के बेस मॉडल 4.5 kW की पीक पावर और 36 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि, P5012 वर्जन 5.5kW और 36 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. अन्य फीचर्स में फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में हेलिकल कॉइल स्प्रिंग के साथ स्विंग आर्म, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, ग्लव बॉक्स, USB Type A सपोर्ट के साथ मोबाइल चार्जर और TecPac प्रावधान के तहत टेलीमैटिक्स इंटीग्रेशन शामिल हैं…..