Electric Scooter : वैसे तो देश में कई धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर है. लेकिन, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहली पसंद बजाज की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है. बता दे की Bajaj Auto ने अपना नया धाकड़ Electric Scooter Chetak 2901 को EMPS 2024 के तहत लॉन्च किया गया था। इसमें 2.88kWh की बैटरी लगी है। यह सिंगल चार्ज में 123Km की रेंज दे सकता है।
अगर कीमत की बात करें तो Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter की भारत में कीमत 99,998 रुपये (एक्स शोरूम ) है। Bajaj Chetak 2901 E-Scooter को 5 कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. यह E-Scooter खरीद के लिए देशभर में डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 63Kmph की अधिकतम रफ्तार तक चल सकता है। स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। मतलब 6 घंटे में यह 0 से 100% चार्ज हो सकता है।
अगर, फीचर्स की बात करें तो इसमें LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। साथ ही इकोनॉमी राइडिंग मोड भी मिलता है। साथ ही कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और म्यूजिक कंट्रोल भी दिया गया है। हिल होल्ड रसिस्ट, रीवर्स मोड और फॉलो मी होम लाइट्स भी दी गई हैं। इसमें सिंगल साइड लिंक टाइप फ्रंट सस्पेंशन है और मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्रम ब्रेक्स मौजूद हैं।