Honda Electric Scooter

सिर्फ ₹1000 में बुक करें नई Honda Activa E-Scooter, ग्राहकों में मची होड़

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Honda Activa E-Scooter Booking: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लोगों के बीच अपनी एक मजबूत पकड़ बना चुकी है, यही वजह है कि आज के समय में जब कोई स्कूटर खरीदने जाता है तो शोरूम पर होंडा एक्टिवा का नाम पहले लेता है।

इसी कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे ने अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस नए साल के अवसर पर इसे मात्र ₹1,000 देकर अपना बना सकते हैं। क्योंकि कंपनी अगले महीने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने जा रही हैं।

102 किलोमीटर तक की है रेंज

होंडा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल के दिनों ने लॉन्च किया था. जिसमें 1.5 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, इसे माइलेज के मामले में 102 किलोमीटर तक चला सकते है. वहीं इस स्कूटर में लगी बैटरी लगभग 6 kW की पावर और 22 Nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इस एक्टिवा ई की टॉप 80 kmph की है और कंपनी ने दवा किया है कि इसे 7.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड से दौड़ा सकते हैं।

यहां शुरू हुई बुकिंग

Honda Activa E-Scooter की प्री बुकिंग दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे चुनिंदा लीडरशिप पर शुरू कर दी गई है। इसके अलावा QC1 हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, पुणे में भी जारी कर दिया गया है। जबकि इन दोनों स्कूटरों की कीमत का खुलासा 2025 भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now