2025 Honda Activa 125 : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय मार्केट में एक्टिवा का नया अपडेटेड वर्जन स्कूटर 125 को पेश किया है. कंपनी इसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ आधुनिक फीचर्स शामिल किये हैं. कीमत भी कुछ खास नहीं है. यदि आप भी होंडा की ये नई धाकड़ स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे है तो यहां जानें- कीमत, फीचर्स और फाइनेंस प्लान…..
आपको बता दें कि Honda Motorcycle & Scooter India ने नई होंडा एक्टिवा 125 का 2 वेरिएंट को पेश किया है, जिसमे बेस H-Smart और DLX वेरिएंट मौजूद है. H-Smart की एक्स शोरूम कीमत ₹88,979 है. इसके अलावा स्कूटर के DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस ₹94,422 है.
अगर आप H-Smart वेरिएंट के लिए ₹20,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 9.7% की ब्याज दर से 3 साल यानी 36 महीना के लिए ₹28,00 की मंथली EMI देनी होगी. जबकि, DLX वेरिएंट के लिए ₹20, 000 का डाउन पेमेंट के बाद आपको 9.7% की ब्याज दर से 3 साल यानी 36 महीना के लिए ₹28,50 की मंथली EMI देनी होगी. ध्यान रहे होंडा एक्टिवा 125 की ऑन-रोड कीमत देश के अलग शहरों के आधार पर कीमत हो सकती है.
अब बात कर लेते हैं फीचर्स, कीमत और माइलेज की तो फीचर्स में TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें फोन पर आने वाली रिंग का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर नजर आएगा. साथ ही Navigation Assist का भी फीचर्स दिया गया है. इसमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं. हालांकि, इस स्कूटर में पहले की तरह 123.9 cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे 8.4 hp की पावर मिलती है और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. जबकि, माइलेज 60Kmpl है.