2024 Hero Destini 125 : यदि आप भी एडवांस फीचर्स, नया डिजाइन के साथ-साथ खूब माइलेज देने वाली स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में महिलाओं के लिए बेस्ट नई 2024 Hero Destini 125 को लॉन्च कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कीमत, फीचर्स और माइलेज…
अगर इंजन और माइलेज की बात करें तो 2024 Hero Destini 125 में 124.6cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर दिया गया है, जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है. हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 Hero Destini को अपडेट करने के साथ नया CVT दिया गया है. यह 1 लीटर पेट्रोल में 59Km तक का माइलेज देगी…
अगर फीचर्स की बात करें तो 2024 Hero Destini 125 में H-इन्सिग्निया, स्टाइलिश LED हेडलाइट सेटअप, इल्यूमिनेटेड स्टार्ट बटन के साथ टर्न इंडिकेटर्स, आगे की तरफ 190mm डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, साथ हीरो का i3S स्टॉप/स्टार्ट फ़ीचर को शामिल किया गया है…
अगर कीमत की बात करें तो 2024 Hero Destini 125 को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जो VX, ZX और ZX+ है. जिसमें VX ट्रिम को 3 कलर ऑप्शन…जबकि, ZX ट्रिम को 2 कलर ऑप्शन.. वहीं, ZX+ ट्रिम को 2 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. VX की एक्स-शोरूम प्राइस ₹80,450 रुपये, ZX की एक्स-शोरूम प्राइस ₹89,300 , ZX+ की एक्स-शोरूम प्राइस ₹90,300 है….