ये है दुनिया का सबसे महंगा फूल- एक गुलाब की कीमत है 90 करोड़ रुपए, जानें- कितने साल तक रहेगा ताजा…

World’s Most Expensive Flower : फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। महीने की शुरुआत में 7 से 14 तारीख तक खास दिन मनाने का चलन अपने चरम पर है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है, इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को गुलाब देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया का सबसे महंगे गुलाब की कीमत कितनी है। आइए अब आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है।

अगर आप अपने पार्टनर को दुनिया का सबसे महंगा गुलाब देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको देश के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल होना होगा। दरअसल, इस गुलाब के एक गुलदस्ते की कीमत 130 करोड़ रुपये है। हम जिस गुलाब की बात कर रहे हैं उसका नाम जूलियट रोज है। ये कोई आम गुलाब नहीं है। इसके इतना महंगा होने के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, इस गुलाब को खिलने में 15 साल लग जाते हैं।

इस गुलाब का रंग पीला, सफेद और गुलाबी का मिश्रण है। फाइनेंस ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, जूलियट रोज़ की कीमत 15.8 मिलियन डॉलर है। यह गुलाब पहली बार साल 2006 में खिला था। उस वक्त इस गुलाब की कीमत 90 करोड़ रुपये आंकी गई थी। आपको बता दें, इस गुलाब को खुबानी-रंग वाला हाइब्रिड कहा जाता है। इस गुलाब को सबसे पहले डेविड ऑस्टिन ने उगाया था। डेविड ऑस्टिन ने बताया कि उन्होंने इसे कई गुलाबों को मिलाकर बनाया है। इस गुलाब की महक की बात करें तो इसमें हल्की चाय की महक आती है।