Saturday, July 27, 2024
World

Small Country in World : समुद्र के बीचों-बीच बसा है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते है महज 50 लोग…

Small Country in World: भारत में हर तरह के परिवार रहते हैं जॉइंट फैमिली से लेकर स्मॉल फैमिली तक के लोग भारत जैसे खूबसूरत देश में रहते हैं. अब किसी के परिवार में 8-10 लोग तो किसी के परिवार में 20-30 लोग तो वही किसी के परिवार में इससे भी अधिक लोग रहते हैं. जिसे हम जॉइंट फैमिली के नाम से जानते हैं.

लेकिन दुनिया का एक ऐसा देश जहां केवल 30 लोग ही रहते हैं. वहीं खास बात यह है कि अगर आप इस देश में जाना चाहते हैं और यहां के लोगों से मिलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वीजा की जरूरत पड़ेगी. तो आइए इस खास देश के बारे में जानते हैं…

क्या है नाम ?

इस देश को सीलैंड के नाम से जानते हैं. जो नॉर्थ सी में पड़ता है. जो इगलैंड के स्फोल्क तट से करीब 6.5 मिल दूर है. इसके लिए एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर बसाया गया है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन हमलावरों से तट की रक्षा के लिए 1942 में स्थापित किया गया था. इसके बाद 1967 में पूर्व ब्रिटिश सेना प्रमुख ने सिलैंड की अपने नाम करवा लिया था. तब से लेकर आज तक ये देश वैसा का वैसा ही पड़ा है.

नहीं मानते कोई देश

बता दें कि, यूके समेत तमाम ऐसे देश हैं जो सिलैंड को देश की मान्यता नहीं देते हैं. जबकि इस देश का झंडा भी करेंसी और सरकार का है. हालांकि, ये जगह अब केवल टूरिज्म के लिए बन चुकी है. लेकिन अगर आपको इस जगह पर घूमने के लिए जाना है तो इसके लिए आपको परमिशन के साथ-साथ वीजा की भी जरूरत होगी बिना वीजा आप सफर कर नहीं सकते हैं. वहीं इस छोटे से देश को लेकर यह माना जा रहा है कि इसे जल्द ही मान्यता मिल सकती है या फिर इस पर कोई आक्रमण कर इसे खत्म भी कर सकता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।