Saturday, July 27, 2024
Webseries

दिसंबर में होगा मनोरंजन का धमाल- OTT पर रिलीज होगी ये मजेदार फिल्में और वेब सीरीज, देखें- लिस्ट….

OTT Releases In December : ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से कई ऐसे सितारों की किस्मत चमकी है जो बड़े पर्दे पर कई सालों से नजर नहीं आए थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई कलाकारों और कई क्रिएटिव कहानियों को ऑडियंस के सामने रखने का मौका दिया है।

आजकल लोगों का रुझान OTT की तरफ ज्यादा हो गया है। यदि आप भी सिनेमा घर के बजाय अपने घर पर बैठकर आराम से अपनी फैमिली के साथ कोई मूवी या सिरीज देखना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि OTT पर दिसंबर के महीने में कुछ ऐसी फ़िल्में और सीरीज आ रही है जो आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट करेगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली कुछ जबरदस्त फिल्मों और सीरीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

मिशन रानीगंज (Mission Ranigang)

आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का। इस फिल्म को अक्टूबर में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। वहीं अब यह फिल्म एक दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मिशन मंगल रियल लाइफ पर बेस्ड स्टोरी है। यह कहानी वेस्ट बंगाल के माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल की है जिन्होंने साल 1989 में अपनी जान पर खेलकर कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाया था।

‘मे दिंसबर’ (May December)

आपको बता दें कि वेब सीरीज “मे दिसंबर” (May December)भी 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कि गई है। आप वीकेंड पर इस सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।

केंडी केन लेन (Candy Cane Lane)

यदि आपको कॉमेडी जॉनर की फिल्में पसंद आती है तो केंडी केन लेन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा। कॉमेडी वेब सीरीज केंडी केन लेन 1 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime video) पर स्ट्रीम होगी।

जरा हटके जरा बचके ( Zara Hatke Zara bachke)

यदि आप सारा अली खान और विकी कौशल के फैन हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सारा और विकी की जबरदस्त जोड़ी ने “जरा हटके जरा बचके” में जबरदस्त धमाल मचाया था। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। आपको बता दें कि अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 दिसंबर को रिलीज हुईं है। यदि आपने इस फिल्म को अब तक नहीं देखा तो जिओ सिनेमा पर आप इसे देख सकते हैं।

द शेफर्ड (The Shepherd)

बता दें कि द शेफर्ड फिल्म भी 1 दिसंबर को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है। इस वीकेंड आप “The Shepherd” देख वीकेंड को और खास बना सकते सकते हैं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।