अयोध्या : राम जन्मभूमि की खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, देखें-तस्वीरें…

Ayodhya : अयोध्या श्री राम की जन्म भूमि है और यहां पर अब योगी सरकार द्वारा श्री राम का मंदिर बनाया जा रहा है। लेकिन अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्म भूमि की खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के कुछ अवशेष मिले है। प्राचीन मंदिर के अवशेषों में कुछ मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट के अधिकारी चंपत राय ने दी है।

आपको बता दे कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी चंपत राय ने सोशल मीडिया पर बताया कि हाल ही में श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र की खुदाई की जा रही है, जिसके दौरान प्राचीन मंदिर के कुछ अवशेष मिले हैं। इन अवशेषों में कुछ मूर्तियां और स्तंभ शामिल है।

आप साझा की गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि मंदिर के अवशेषों में कुछ मूर्तियां और स्तंभ दिखाई दे रहे हैं। यह सभी अवशेष मंदिर निर्माण से जुड़े हुए हैं। फिलहाल श्री राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण पूरा होने वाला है।

आपको बता दे कि अब अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मैराथन बैठक की जा रही है और यह मैराथन बैठक श्री राम जन्मभूमि परिसर में स्थित एलएनटी कार्यालय में की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई सारे अहम निर्णय लिए जाने वाले हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है कि श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से बातचीत की जाएगी और मकर संक्रांति से लेकर 26 जनवरी तक के बीच का समय निश्चित किया जाएगा।

एक साथ कर सकेंगे 25 हजार लोग दर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम के मंदिर के निर्माण के बाद एक साथ 25000 व्यक्ति रामलला के दर्शन कर सकेंगे। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रहने, शौचालय, तीर्थ यात्री सेवा केंद्र व चिकित्सालय भी बनाए जाएंगे। इन सेवाओं का श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और इसके अलावा दर्शन में आरती के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

SSF के 280 जवान इसी सप्ताह अयोध्या (Ayodhya) पहुंच जायेंगे और इन तीन टीमों के 280 जवानों को 10 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। ये जवान PAC जवानों के साथ मिलकर श्री राम जन्मभूमि के आंतरिक परिसर और आसपास के इलाके की देखरेख करेंगे।