पाकिस्तानी Army को कितनी मिलती है सैलरी? जानें- भारत के मुकाबले ज्यादा है या कम….

Pakistan Army Salary : पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) भी काफी बड़ी है। आप पाकिस्तानी सैनिक के बारे में ज्यादा नहीं जानते होंगे। आज हम आपको पाकिस्तानी सेना से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बात बताने जा रहे हैं।

क्या आपको पता है कि पाकिस्तानी सैनिकों की सैलरी कितनी होती है? यदि नहीं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पाकिस्तान आर्मी जवानों की सैलरी (Pakistan Army Salary) के बारे में बताने जा रहे हैं।

पाकिस्तान में भी हर देश की तरह हर रैंक के हिसाब से सैलरी मिलती है। पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistani Army) की सैलरी के लिए पे स्केल तय की गई है। जो जिस रैंक (Pakistan Army Salary) के होते हैं उनको उसके हिसाब से सैलरी दी जाती है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें करीब 22 बीपीएस कैटेगरी है। इसके हिसाब से सैलरी मिलती है।

कितनी है पाकिस्तानी सैनिकों की सैलरी?

एक रिपोर्ट के अनुसार जूनियर कैटेगरी वाले सैनिकों को जो बीपीएस 1 के हैं, उनकी मिनिमम 11720 पाकिस्तानी रुपये और मैक्सिमम 23120 पाकिस्तानी रुपये सैलरी के रूप में मिलती है।

बड़े आर्मी अधिकारियों को कितनी मिलती है सैलरी?

वहीं, पाकिस्तानी सेना में बीपीएस-22 वालों की मिनिमम सैलेरी 82380 और मैक्सिमम सैलरी 164560 पाकिस्तानि रुपये बताई गई है। रैंक के हिसाब से ही सैनिकों को और भी सुविधाएं दी जाती है। भारतीय करेंसी में यह सैलरी कम हो सकती है।