Friday, July 26, 2024
Education

IIT और ITI में क्या है अंतर, दोनों में कौन है बेहतर? जानें- कहाँ मिलता है ज्यादा पैकेज…..

IIT VS ITI : आप सभी ने आईटीआई(ITI) और आईआईटी(IIT) का नाम तो जरूर सुना होगा यदि आप एक शिक्षित व्यक्ति है तो, यदि ये दोनो नाम एक साथ लिए जाए तो सुनने ने एक जैसा ही लगता है, और कई लोगो को तो ये एक ही लगता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईआईटी(ITI) और आईटीआई(IIT) दोनो ही एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, आइए आपको इस लेख में है आईआईटी(ITI) और आईटीआई(IIT) के बीच का अंतर बताते है।

आईआईटी(IIT)

आईआईटी(IIT) जिसका फुल फॉर्म है Indian Institute of Technology(भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) यह एक संस्थान है जहां आप बी.टेक (Bachelor of Technology)स्नातक की डिग्री हासिल करते है यहां आप कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कई अन्य विषयों में ग्रेजुएशन कर सकते।

12th के बाद आप आईआईटी(IIT) में दाखिला ले सकते है। लेकिन यदि आप आईआईटी(IIT) में दाखिला लेना चाहते है तो साइंस सब्जेक्ट से 12वी पास करना जरूरी है। इस डिग्री को हासिल करने में कम से कम 3 से 4 साल का समय लगता है।

आईआईटी(IIT) की डिग्री हासिल करने के बाद सिविल इंजीनियरी(civil engineering jobs)इंजीनियरिंग इंड्रस्टी(Engineering Industry)मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग(Manufacturing Engineer) इंजीनियरिंग फिजिक्स(Engineering Physics) आदि जॉब ऑफर किया जाते है, इसके आलावा कई आईआईटी के छात्रा विदेशी जा कर भी अपना करियर बनाते है।

आईटीआई(ITI)

आईटीआई(ITI)की फुल फॉर्म industrial training institute(औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे पूरा करने में मात्रा 2 साल का ही समय लगता है, आईआईटी(IIT) के मुकाबले आईटीआई(ITI)की फीस काफी कम होती है, जिसकी वजह से मध्यम वर्ग के बच्चो को भी उच्च शिक्षा प्राप्त होती है।

आईटीआई(ITI) में एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नही आती, आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन, डिजेल मेकेनिक, फिटर, प्लंबर, कार्पेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जैसे कुछ कोर्स होते है जिनकी मदद से आपको एक अच्छी प्राइवेट और सरकारी दोनो ही नौकरी मिल सकती है, आईटीआई(IIT)के इंस्टीट्यूट हर जिले में होते है, इस लिए आपको कही भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ती। और आप कम फीस में भी एक अच्छे कोर्स के डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं।

आईटीआई(ITI) करने के बाद आप रेलवे, सेना, नौसेना, वायु सेना, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, व्यावसायिक शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग आदि जैसे सरकारी क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।