Bangladesh Election : बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव करवाए जाएंगे। आम चुनाव की तारीख से होने के बाद दुनिया भर में इसकी चर्चा होने लगी है। दरअसल, पिछले साल अगस्त के महीने में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार गिर गई। शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भारत आना पड़ा। अब इस घटना के बाद पहली बार आम चुनाव होंगे। इसी बीच चुनाव को लेकर जनमत संग्रह भी कराया जाएगा। यह जनमत संग्रह मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय समिति आयोग के सुधार प्रस्ताव पर होगा।
बतादें कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार हैं। वे इस आम चुनाव को ऐतिहासिक अवसर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष होना चाहिए। मालूम हो कि CEC की राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से हुई मुलाकात के ठीक एक दिन बाद घोषणा की गई है। राष्ट्रपति ने आगामी आम चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने को लेकर CEC समर्थन का भरोसा दिया था।
वोटिंग टाइमिंग में एक घंटे की बढ़ोतरी
बंगला देश का यह आम चुनाव कई मायनों महत्वपूर्ण है। एक बड़ा उथल-पुथल के बाद देश में चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में 12 फरवरी सुबह 7: 30 से लेकर शाम 4:30 तक मतदाम कराया जाएगा। इस बार मतदान के समय अवधि को एक घंटे बढ़ाया गया है। मतदान के समय अवधि को इस वजह से बढ़ाया गया है क्योंकि मतदाताओं को दो बैलेट पेपर डालने होंगे। इसमें एक चुनाव और दूसरा सम्मत संग्रह के लिए बैलेट डालने पड़ेंगे। बतादें कि चुनाव की तारीख का ऐलान करने के साथ ही बांग्लादेश में आचार संहिता लागू हो गई है।
29 दिसंबर को दाखिल किए जाएंगे कमांकन पत्र
बतादें कि इस आम चुनाव के लिए उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
इसके बाद नामांकन की जांच 30 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक होगी। वहीं 20 जनवरी नामांकन वापस लेने की तारीख है। इसके साथ की 22 जनवरी से 10 फरवरी तक चुनाव प्रचार के लिए अनुमति है। इस चुनाव में मतदान से मात्र तीन सप्ताह पहले प्रचार शुरू होगा।

