Saturday, July 27, 2024
Webseries

Panchayat 3 Release : क्या फुलेरा गांव छोड़कर चले गए सचिव जी? इस दिन रिलीज होगी पंचायत 3…..

Panchayat 3 Release : पंचायत 3 वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फोटो में सचिव मोटरसाइकिल से कहीं जाते दिख रहे हैं। फोटो देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सचिव फुरेला गांव छोड़कर शहर जा रहे हैं या कहीं और जा रहे हैं।

पंचायत वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक मानी जाती है। इस सीरीज को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। इसमें ग्रामीण जीवन और जीवन संघर्ष को दर्शाया गया है। आइए जानते हैं इस पंचायत 3 सीरीज से जुड़ी बातें।

‘पंचायत 1’ की कहानी

‘पंचायत 1’ एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जो इंजीनियर होता है उसे ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर नौकरी मिलती है। अभिषेक त्रिपाठी इस नौकरी से ज्यादा खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि वे गलत जगह आ गये हैं।

लेकिन अभिषेक अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए फुलेरा गांव में महज 20 हजार रुपये की नौकरी करने को तैयार हैं। फुलेरा गांव में सचिव के पद पर कार्य करते हुए वह गांव की समस्याओं से लड़ते हैं। इस वेब सीरीज में आपको इमोशनल, सोशल मैसेज, गुस्सा, हताशा, कॉमेडी सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है।

पंचायत 2 की कहानी

आगे की कहानी ‘पंचायत 2’ में दिखाई गई है. पंचायत 2 में अभिषेक त्रिपाठी को गांव की खुशबूदार मिट्टी अच्छी लगने लगी थी। सेक्रेटरी को अब पहले से कम गुस्सा आ रहा था। वह हर बात का जवाब मुस्कुराकर देता है। इसके बावजूद सचिव फुरेला गांव छोड़कर शहर लौटना चाहते थे।

एमबीए की परीक्षा खत्म होते ही पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी ने गांव से बाहर जाने का फैसला कर लिया था। सेक्रेटरी जी और प्रधान जी की बेटी रिंकी के बीच भी केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

पंचायत सीज़न 3 कब रिलीज़ होगा?

पंचायत सीजन 3 की सारी शूटिंग काफी पहले ही खत्म हो चुकी है। ‘पंचायत 3’ में अभिषेक का सफर और भी गहरा मोड़ लेता नजर आने वाला है। अब सचिव को नई चुनौतियों और अवसरों का सामना करना होगा। जिन लोगों ने पंचायत के पहले दो सीज़न देखे हैं, वे अब सीज़न 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

पंचायत सीज़न 3 15 जनवरी को रिलीज़ होना था लेकिन किसी कारणवश यह इस दिन रिलीज़ नहीं हो सका। पंचायत के निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 3 जल्द ही रिलीज हो सकता है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।