Saturday, July 27, 2024
Auto

आ रही Hero की पॉवरफुल बाइक Marveric 400, अब Royal Enfield की बोलती होगी बंद!

Marveric 400 : बाइक लवर्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प की बहुप्रतीक्षित बाइक को भारतीय बाजार में अपनी सबसे प्रीमियम और जबरदस्त बाइक को लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम मावरिक 440 है.

इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपए है. बता दें कि ये अपकमिंग बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइक्स को कांटे की टक्कर देने वाली है.

इस बाइक को कंपनी ने हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. ग्राहकों को इस बाइक के लुक और डिजाइन देखने को मिल सकता है. दरअसल, यह बाइक रोडस्टर स्टाइल बाइक रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न टच से लैस होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अपकमिंग बाइक हार्ले डेविडसन एक्स440 से अधिक स्पोर्टी और धांसू होगी।

डिजाइन

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाइक के कई टीजर जारी किए हैं. जिसमें बाइक के डिजाइन और स्पेक्स की इनफार्मेशन दी गई है। बता दें कि बाइक के आगे की ओर ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है.

इसके अलावा बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, कर्व फ्यूल टैंक और सिंगल सीट मौजूद है. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही अपकमिंग बाइक में मजबूत टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड भी उपलब्ध हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

मावरिक 440 में हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, इसमें हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि ये बाइक 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 47BHP की पावर और 37NM का पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है.

फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टेंड अलर्ट से सम्बंधित जानकारी मिलती है. इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एमएसएस अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर मौजूद हैं.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

इस बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स मौजूद हैं। इस बाइक में डायमंड-कट अलॉय व्हील देखने को मिलेगा। ब्रेकिंग के तौर पर इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक मौजूद होंगे।