Friday, July 26, 2024
Webseries

Jio Cinema पर मुफ्त में देखें सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर ये 6 वेब सीरीज, हरेक की कहानी है दमदार…

OTT प्लेटफॉर्म पर क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस वाली वेब सीरीज का दौर अभी भी बना हुआ है। दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर इन वेब सीरीज की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर उपलब्ध क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें आप देख कर अपना भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं।

Kalkoot:

विजय वर्मा स्टारर वेबसिरिज Kalkoot को यूपी की एक कहानी से दर्शाया गया है। जिसने अपराधी एसिड अटैकर है। विजय वर्मा एक पुलिस वाले का रोल निभा रहे है।

Asur 2:

क्राईम थ्रिलर और सस्पेंस ज्वाइनर पर आधारित आशु 2 को खूब पसंद किया गया जिओ सिनेमा पर यह वेब सीरीज उपलब्ध है इसमें एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है जो पौराणिक कथाओ के अनुसार असुरों प्रेरित है और आसुरी कृत्यों को करता है।

Bloody Daddy:

इस वेब सीरीज में क्राइम पेट्रोल और सस्पेंस तीनों ही है इस वेब सीरीज के मुख्य केदार बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने निभाया है यह ड्रग रैकेट की एक कहानी है।

Vikram Vedha:

साउथ की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के ऊपर बॉलीवुड में बनी फिल्म विक्रम वेधा भी एक थ्रिलर और सस्पेंस की कहानी को बयां करती है। इसके मुख्य किरदार रितिक रोशन और आर माधवन है इसे भी आप ओटीपी प्लेटफार्म जिओ सिनेमा पर आसानी से देख सकते हैं।

Apharan:

अपहरण भी क्राइम थ्रीलर और सस्पेंस की कहानी को दर्शकों के सामने परोसती है। सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही जबरदस्त रहे हैं इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Inspector Avinash:

यूपी के सुपर कॉप इंस्पैक्टर अविनाश के ऊपर यह वेब सीरीज बनी है। जिसमें दिखाया गया है किस तरीके से यूपी से उन्होंने माफियाओं को साफ किया है।

Vivek Shahi

Vivek Shahiविवेक शाही 2022 से thebegusarai.in से जुड़े। इन्होंने उत्तर प्रदेश के काशी विद्यापीठ से सत्र 2019- 2021 में पत्रकारिता से स्नातक डिग्री हासिल की..पॉलिटिकल खबरों में शुरू से ही रुचि थी। पत्रकारिता के दौरान ही पॉलिटिकल कंटेंट लिखना शुरू किया। पॉलिटिकल के अलावा, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स बिट की भी अच्छी समझ है। और इन बिट्स पर काम भी किया है।