Friday, July 26, 2024
Auto

613Km की रेंज…21 मिनट में चार्ज! मार्केट में लॉन्च हुई ये धाकड़ Electric SUV, जानें- कीमत…

Porsche Macan EV : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती हुई डिमांड ने सभी लोगों और वाहन निर्माताओं का ध्यान अपनी तरफ कर लिया है। इसी लिस्ट में अब जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भी भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Porsche Macan को लॉन्च किया है। वैसे ये इलेक्ट्रिक SUV 2 वेरिएन्ट में आती है, लेकिन कंपनी भारतीय बाजार में केवल Macan Turbo को पेश किया है। आकर्षक डिजाइन और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत 1.65 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।

कैसी है Porsche Macan EV

अगर इसकी डिजाइन और लुक के बारे में बात करें तो यह कंपनी की अन्य कारों की तरह ही लग्जरी सुविधाओं से लैस है। इसमें आपको स्पोर्टी फील भी आएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन टायकन से प्रेरित है, जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ही कूपे जैसा लुक दिया गया है। इसके इंटीरियर में आपको सुपर लग्जरी केबिन दिया गया है, जो काफी हद तक Cayenne की तरह लगेगा।

इसमें तीन स्क्रीन, जिसमें 12.6 इंच का कर्वी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बतौर स्टैंडर्ड 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा पैसेंजर के लिए भी इसमें एक वैकल्पिक 10.9 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जो कार के सभी एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन बनाती है।

ये इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनाई गई है, जो पोर्श और ऑडी के बीच में एक सहयोगात्मक प्रयास है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आगामी वाहनों जैसे ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन और केयेन इलेक्ट्रिक द्वारा भी किया जाएगा।

पावर और परफॉरमेंस

इसके साथ ही Porsche Macan में लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 402 bhp की दमदार पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि Porsche Macan EV केवल 5.2 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

वहीं इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें आपको 95 kWh का दमदार बैटरी पैक भी दिया गया है जो सिंगल चार्ज में कार को 613 किमी की रेंज देता है। इसकी बैटरी 270 kW के DC चार्जर से चार्ज करने पर महज 21 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

दूसरी तरफ, Porsche Macan Turbo ओवरबूस्ट मोड़ में 630 bhp की पावर और 1130 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये केवल 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 260 kmph है। सिंगल चार्ज में ये SUV आपको 591 किमी की रेंज देगी। इस साल के मध्य तक कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।