OTT Releases : इस वीकेंड को बनाना है खास तो ओटीटी पर देखें ये लेटेस्ट फिल्में और सीरीज…


Upcoming OTT Releases : रिपब्लिक डे से पहले आ रही है कुछ ऐसे ब्लॉकबस्टर सीरीज और मूवी जो आपका दिन बना देंगे जल्द ही यह सीरीज और मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में रिलीज होने वाली है, आज हम कुछ ऐसी देश भक्ति और एंटरटेनमेट वाली अपकमिंग मूवीज (Upcoming OTT Releases Republic Weekend) और सीरीज के बारे मे बताएंगे जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म(OTT)में रिलीज होने वाली है।

सैम बहादुर (Sam Bahadur)

विक्की कुशल(Vicky Kaushal) की ब्लॉकबस्टर मूवी जिसने सैम बहादुर (Sam Bahadur) 17 दिनों के भीतर भारत में ₹76 करोड़ कमाए हैं। ये मूवी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म(OTT)में रिलीज होने वाली है। फिल्म सैम मानेकशॉ की कहानी है।

नेरु (Neru)

नेरु (Neru) एक मलयालम फिल्म है जो 2023 में रिलीज हुई थी जल्द ही यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) में भी रिलीज होने वाली है, अदालत और कोर्ट कचहरी में वकीलों के बाद विवाद की इसमें जबरदस्त दलीलें हैं।

इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force)

फिर आती है हाल ही में रिलीज हुई इंडियन पुलिस के ऊपर बनी वेब सीरीज जिसका नाम है “Indian Police Force” यह वेब सीरीज रोहित शेट्टी ने बनाई है और यह उनके कॉप यूनिवर्स ( COP UNIVERSE) की चौथी film है.इससे पहले वह सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी बना चुके हैं उसी की तरह यह वेब सीरीज भी है अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime Video) पर ये वेब सीरीज जरूर देखें.

ग्रिसेल्डा (Griselda)

ग्रिसेल्डा (Griselda) यह फिल्म एक चर्चित ड्रग डीलर ग्रिसेल्डा ब्लैंको पर बेस्ड है, यह फिल्म क्राइम से भरी पड़ी है, नेटफ्लिक्स(Netflix)पर भी यह फिल्म दस्तक दे रही है।

हस्लर्स (Hustlers)

हस्लर्स (Hustlers) फिल्म में विशाल वशिष्ठ, महर्षि दवे, अनुराग अरोड़ा, समीर कोचर और अंजल बरोट अहम भूमिकाओं में हैं, यह फिल्म काल्पनिक नही है यह एक सत्य घटना पर आधारित है, यह अमेजन मिनी टीवी पर 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

कर्मा कॉलिंग (Karmma Calling)

इस वेब सीरीज में रवीना टंडन, नम्रता शेठ और वरुण सूद लीड रोल में हैं, फिल्म बिजनेस और सक्सेस पर बेस्ड है, यह वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म(OTT) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

किलर सूप (Killer Soup)

नेटफ्किक्स (Netflix) पर मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल वाली यह क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी वेब सीरीज ‘किलर सूप’(Killer Soup) भी आपके विकेंड पर चार चांद लगा देगी 11 जनवरी को रिलीज हुई और अभी यह ट्रेडिंग लिस्ट में टॉप पर है।