Sunday, July 7, 2024
Webseries

OTT Releases in July 2024 : मिर्जापुर सीजन 3 से लेकर कमांडर करण सक्सेना तक, जुलाई में ओटीटी पर होगा खूब एंटरटेनमेंट, देखें पूरी लिस्ट –

OTT Releases in July 2024 : इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म(OTT)पर कई बेहतरीन वेब सीरीज (Web series)ने अपना जलवा दिखाया है जून के महीने में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज(Web series) ने अपना जलवा दिखाया लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला है क्योंकि, जून के बाद अब जुलाई में भी कुछ ऐसी वेब सीरीज(Web series)हैं जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था तो आईए जानते हैं उन सभी वेब सीरीज((Web series) के बारे में।

1)मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3)

पहले नंबर पर आती है मिर्जापुर सीजन 3(Mirzapur Season 3)इस सीरीज(Web series) ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है मिर्जापुर के दो सीजन पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म(OTT)पर रिलीज कर दिए गए थे जिसका रिस्पांस दर्शकों के द्वारा काफी अच्छा मिला है ऐसे में दर्शकों को मिर्जापुर के सीजन 3(Mirzapur Season 3)का लंबे समय से इंतजार था और अब जाकर उनका यही इंतजार खत्म हो चुका है आपको बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3(Mirzapur Season 3) जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

2)कमांडर करण सक्सेना (Commander Karan Saxena)

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)स्टारर वेब सीरीज (Web series) कमांडर करण सक्सेना (Commander Karan Saxena) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, इस वेब सीरीज(Commander Karan Saxena)का पहला लुक सामने आ चुका है, गुरमीत चौधरी(Gurmeet Choudhary)ने इस वेब सीरीज(Web series)के फर्स्ट लुक को रिलीज किया था, यह वेब सीरीज(Commander Karan Saxena)सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है तो देखना दिलचस्प होगा कि कैसे गुरमीत चौधरी इस वेब सीरीज(Commander Karan Saxena) में सारी गुद्धियों को सुलझाते है।

3)पिल (Pill)

रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh)को कौन नहीं जानता है रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh) ने अपनी फिल्मों से लोगों की दिलों पर अपनी जगह बना ली है ऐसे में अब उनकी पहली वेब सीरीज(Web series) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है,आपको बता दे कि यह वेब सीरीज(Web series) भी काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि इस सीरीज (Pill)में रितेश देशमुख फार्मा कंपनी की पोल खोलते हुए नजर आने वाले है, यह सीरीज (Pill) भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

4)36 डेज (36 Days)

सस्पेंस और थ्रिलर से भरी नेहा शर्मा(Neha Sharma)की यह वेब सीरीज(36 Days) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है, कुछ महीने पहले ही इस वेब सीरीज(36 Days) का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था और अब यह सीरीज(36 Days) दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार हो गई है। इस वेब सीरीज 36 डेज (36 Days) के स्टारकास्ट नेहा शर्मा, श्रुति सेठ, शारिब हाशमी है, इस वेब सीरीज(36 Days) को विशाल फुरिया(Vishal Furiya)ने निर्देशित किया है।

5)शो टाइम पार्ट 2 (Showtime Part 2)

फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर बेस्ड मिहिर देसाई(Mihir Desai)अर्चित कुमार(Archit Kumar)के द्वारा निर्देशित शो टाइम(showtime)3महीने पहले ओटीपी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई थी, मार्क्स ने इस सीरीज(showtime)के आठ एपिसोड रिलीज किए थे लेकिन उन्होंने सारे एपिसोड रिलीज नहीं किया ताकि दर्शकों के दिलों में इस वेब सीरीज के पार्ट 2(showtime Part 2)के लिए ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ जाए और अब कुछ ऐसा ही हुआ 3 महीने बाद मार्क्स शो टाइम का पार्ट 2(showtime Part 2)लेकर आ रहे हैं जिसमें इस वेब सीरीज के आगे के एपिसोड रिलीज किए जा रहे हैं इस वेब सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का पर्दा फास्ट किया जा रहा है। इस वेब सीरीज के स्टारकास्ट मोनी रॉय(Moni Roy), इमरान हाशमी(Imran Hashmi), और महिमा मकवाना(Mahima Makvana)है।