Desk : देश भर में इंडिगो की विमानों के कैंसिल और देरी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंडिगो क्राइसिस की वजह से कई लोगों को कई तरह की समस्याएं उठानी पड़ी. इसी बीच इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर तरफ लोग इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे हैं. कर्नाटक के हुबली में एक दुल्हा-दुल्हन अपने ही रिसेप्शन में ऑनलाइन यानि वीडियो कॉंफ्रेरेशिंग के जरिए शामिल हुए. इस आयोजन के शुरु होने के साथ मेहमान पहले तो हैरान हुए लेकिन फिर ठहाके लगाने लगे.
पूरे देश में पायलटों की कमी के चलते 2 दिसंबर को इंडिगो ने कई उड़ानें रद्द कर दी. इस परेशानी का सीधा असर पड़ा एक नव-विवाहित जोड़े पर. हुबली की मेघा क्षीरसागर और भुवनेश्वर के संगम दास इस वजह से अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच सके. दोनों की शादी 23 नवंबर को भुवनेश्वर में हुई थी. शादी के बाद होने वाली रिशेप्शन पार्टी हुबली के गुजरात भवन में रखी गई थी. उन्हें भुवनेश्वर से बैंगलुरु होते हुए हुबली पहुंचना था. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था..सारी फ्लाइट्स या तो लेट या फिर कैंसल हो गई जिससे वो कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.
दूल्हा-दूल्हन समेत कई रिश्तेदार अलग-अलग शहरों में ही फंस गए और सड़क या रेल मार्ग से समय पर पहुंचना बेहद मुश्किल था. बस इसका हल बना- ऑनलाइन रिसेप्शन, जो कि शायद देश का पहला ऐसा आयोजन था. हालांकि कार्यक्रम तय समय पर ही शुरु किया गया और दूल्हा-दूल्हन की कुर्सी पर बैठे दूल्हन के माता-पिता और सारी रश्में पूरे रीति रिवाज से निभाई. इस कार्यक्रम की सबसे मजेदार बात ये हुई कि दूल्हा और दूल्हन वीडियो कॉल पर लाइव जुड़े हुए थे. मोबाइल और लैपटॉप पर चल रहे इस वर्चुअल रिसेप्शन को दूल्हा-दूल्हन समेत सारे रिश्तेदारों में खूब इंजॉय किया.
मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और हर तरफ चर्चा का विषय बन गया. लोग कह रहे हैं, पहली बार देखा रिसेप्शन में दूल्हा-दूल्हा ऑनलाइन और मम्मी-पापा ऑफलाइन. हुबली का अनोखा रिसेप्शन लोगों को हमेशा याद रहेगा. ये मिसाल अपने आप में संकेत है कि अगर आप चाहो तो कितनी भी मुश्किल परिस्थिति में रास्ते निकल ही आते हैं.


