Indigo flight status Live updates

Indigo की उड़ान पर लगेगा ब्रेक! कम की जाएगी उड़ानों की संख्या; सरकार का सख्त एक्शन…

Indigo flight status Live updates : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो इन दिनों भारी संकट से गुजर रही है. पिछले एक हफ्ते में हजारों उड़ानें रद्द हुई हैं, लाखों यात्री फंसे, हवाई-अड्डे पर अफरा-तफरी और इंडिगो की तरफ से हल ना निकाले जाने की वजह से सरकार की कड़ी नाराजगी झेलनी पड़ेगी.

भारतीय एविएशन सेक्टर में ये एक ऐसा संकट है जो इतने बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखा गया है. इस अफरा-तफरी के बाद अब सरकार भी एक्शन के फुल मूड में है. नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने साफ कहा है कि इंडिगो के रवैये पर अब सख्त कार्रवाई होगी.

110 उड़ाने छिन सकती है : नायडू ने साफ तौर पर कहा कि इंडिगो के खिलाफ सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. नायडू ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि हम इंडिगो के रुट कम करेंगे. वे अभी 2200 उड़ानें चला रहें है, लेकिन अब यह संख्या निश्चित रुप से घटाई जाएगी. इंडिगो से 110 उड़ाने वापस लेकर ये स्लॉट दूसरे को दी जा सकती है.

मंत्री ने कहा कि सरकार इसे भविष्य के लिए मिसाल बनाना चाहती है ताकि हर एयरलाइन को पता चल सके कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार ने संकेत दिए हैं कि देश में 5 बड़ी एयरलाइंस चाहिए. मंत्री ने अपने बयान में साफ कहा कि यही सही समय है जब भारत में और बड़ी एयरलाइंस आए. देश को कम से कम 5 मजबूत एयरलाइंस की जरुरत है.

827 करोड़ का रिफंड हुआ प्रोसेस : बता दें कि इस इंडिगो संकट के दौरान सरकार ने 7,30,655 यात्रियों को रिफंड दिया है, जिसकी राशि लगभग 827 करोड़ रुपए है. 9000 बैग में से 6000 बैग यात्रियों को वापस किए गए हैं और बांकि के बैग भी मंगलवार रात तक लौटाने के दावा है. इंडिगो के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. 2 दिसंबर के बाद से इंडिगो ने हर दिन सैकड़ों उड़ानें रद्द की.

सबसे ज्यादा उड़ाने 5 दिसंबर को रद्द की गई जिसकी संख्या 1600 थी. यह भारतीय विमानन इतिहार सा रिकॉर्ड है. इस संकट के बाद इंडिगो कंपनी के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली. 5 दिनों में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और अब इंडिगो का शेयर टूटकर 4986 पर पहुंच चुका है.

प्लानिंग और मैनेजमेंट की चूक ने भारत के सबसे बड़े एयरलाइंस को इतने बड़े संकट में डाल दिया. अब सवाल ये है कि क्या इंडिगो इस संकट से उबर पाएगी? फिलहाल जांच जारी है और सरकार नाराज है. आने वाले दिनों में डीजीसीए और सरकार की रिपोर्ट तय करेगी कि इंडिगो कितनी कटौती झेलेगी और यात्रियो को इससे कब तक राहत मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now