Tech

गर्मी से पहले आधी से भी कम कीमत में मिल रही ये Cooler, तुरंत यहां से कीजिए ऑर्डर..

Cooler Discount Offers : बिहार-उत्तर प्रदेश -दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में अगले एक महीने के बाद चिलचिलाती धूप पड़ने लगेगी. ऐसे में अगर आप भी गर्मी आने से पहले ब्रांडेड Cooler खरीदने की सोच रहे है तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. आमतौर पर लोग Cooler खरीदने के लिए Flipkart या Amazon जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन, इस समय आप विजय सेल्स से Cooler को आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं….

वैसे तो मार्केट में कई शानदार Cooler उपलब्ध हैं जो कम दाम में आपको ठंडी हवा दे सकते हैं. लेकिन, इस समय विजय सेल्स से आप Cooler को 52% तक का डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको उन शानदार Coolers के बार में बताते हैं, जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं….

Kenstar Tallde 45 Air Cooler

वैसे तो इस Cooler की कीमत ₹11,490 है. लेकिन, 52% डिस्काउंट के बाद अभी इसे ₹5,490 में खरीद सकते हैं. कूलर की क्वालिटी काफी अच्छी है. इसकी क्षमता 45L की है और यह Honeycomb Cooling Pads के साथ है. इसमें Dust Net Filter दिया गया है. इस कूलर में पहिए भी लगे हुए हैं. Cooler के साथ पुरे 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है….

Bajaj Skive Nios 36 Litres Air Cooler

वैसे तो इस Cooler की कीमत ₹10,690 है. लेकिन, 38% डिस्काउंट के बाद अभी इसे ₹6,590 में खरीद सकते हैं. कूलर की क्वालिटी काफी अच्छी है. यह कूलर 36L की क्षमता के साथ आता है. पानी की लेवल दिखाने के लिए इसमें Indicator भी दिए गए हैं. Cooler में ऊपर की तरफ Ice Chamber दिया गया है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button