Jio AirFiber vs Airtel AirFiber : कौन है आपके लिए बेस्ट! जानें- कहां मिलगा पैसा वसूल प्लान..

Jio Air-Fiber vs Airtel Air-Fiber : यदि आप भी हाल ही में वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस लेनी की सोच रहे है. परंतु कंफ्यूज में है की Airtel का Air-Fiber लगाएं या फिर Jio का Air-Fiber….तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं. यहां आपको बतायेंगे की कौन-सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट्स देती है?
Jio AirFiber
30Mbps : अगर आप Jio की AirFiber सर्विस खरीदते हैं तो कंपनी के पास ₹599 से लेकर ₹3999 तक का प्लान उपलब्ध है. ₹599 वाले प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ 1000GB डेटा, 800 से ज्यादा TV चैनल्स और 12 OTT ऐप्स का फायदा मिलता है. दूसरा प्लान की कीमत ₹888 है. इस प्लान में 15 OTT ऐप्स का बेनिफिट देता है, बाकी बेनिफिट्स ₹599 वाले प्लान जैसे हैं….
100Mbps : कंपनी के पास ₹899 और ₹1199 वाला प्लान्स है. ₹899 में 1000GB डेटा, 800 से ज्यादा TV चैनल्स, फ्री कॉलिंग और 12OTT ऐप्स का बेनिफिट देता है. जबकि, ₹1199 वाले प्लान में 16 OTT ऐप्स का फायदा देता है. बाकी बेनिफिट्स ₹899 वाले प्लान जैसे हैं….
300Mbps : कंपनी के पास 300Mbps स्पीड वाला प्लान ₹1499 का है, ये प्लान 1000GB डेटा, फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा लाइव TV चैनल और 16OTT ऐप्स का बेनिफिट देता है….
Airtel AirFiber
Airtel के पास 3 प्लान्स हैं जिनकी कीमतें ₹699 रुपए..₹ 799..₹ 899 हैं. तीनों ही प्लान्स में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है, ₹ 699 वाला प्लान 40Mbps..₹ 799 और ₹ 899 वाला प्लान 100Mbps स्पीड के साथ आता है. ₹ 699 और ₹ 899 वाले दोनों प्लान्स के साथ 350 से ज्यादा TV चैनल्स के अलावा 22 से ज्यादा OTT का फायदा मिलेगा….