Instagram Your Algorithm Feature : इंस्टाग्राम ने एक ऐसा नया फीचर लॉन्चकिया है जो आने वाले समय में सोशल मीडिया की दुनिया और दिशा पूरी तरह से बदल सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक नया टूलपेश किया है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी फीडको खुद नियंत्रित कर सकेंगे. अब Instagram नहीं बल्कि आप तय करेंगे कि आपको अपने स्क्रीनऔर फीडमें क्या चाहिए. यह सब मुमकिन होगा इंस्टाग्राम के your algorithm फीचरसे.
क्या है ‘Your Algorithm’
अब तक Instagram आपके एल्गोरिदमका अंदाजा अपने गतिविधियों से लगाता था. इस अंदाजे से वह सोचता था कि आपको क्या पसंद है और उस हिसाब से कंटेट दिखाता था. लेकिन इस नए फीचरके साथ Instagram ने यह ताकत यूजरके हाथों में दे दिया है. जानकारी के अनुसार यूजर्सको reels tab के ऊपर दाईं ओर एक नया सेक्शन – your algorithm दिखाई देगा.
इस सेक्शनमें आपकी रील्सपर देखी गई या पसंद की गई गतिविधियों के आधार पर एक AI Generated Summary दिखाई देगी. इसे आप अपने कंट्रो पैनलकी तरह समझ सकते हैं. यहां सारांश बताएगा कि इंस्टाग्रामआपके बारे में क्या सोचता है-आपकी रुचियां क्या है, कौन से टॉपिक्सआप देखना पसंद करते हैं और किस तरह का कंटेटआपको दिखाया जा रहा है.
इस फीचर से यूजर क्या कर सकते हैं?
इस फीचर के द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा बदलाव ये है कि यूजर इस लिस्ट को अपनी जरुरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. आप ये सारी जानकारियां चुन सकते हैं:
- कौन से टॉपिक ज्यादा दिखें
- कौन सा टॉपिक कम दिखें
- कौन सा कंटेट बिल्कुल ना दिखे
ऐसा कंटेट पहले ग्राम ने अपने यूजर को कभी नहीं दिया था. इसके अलावा प्लेटफॉर्म अब यूजर्स को ये फायदा भी देगा कि वे अपने algorithm का सारांश अपने फॉलेअर्स के साथ भी शेयर कर सकें. इस सोशल शेयरिंग से लोग एक-दूसरे की पसंद और कंटेट के प्रेफरेंस को बेहतर तरीके से समझ पाएगें.
कब लॉन्च होगा यह फीचर
फिलहाल इस फीचर को अमेरिका में लॉन्च किया गया है. आने वाले कुछ हफ्तो में ही इसे ग्लोबल स्तर पर रोलऑउट किया जाएगा. ये फीचर बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है क्योंकि शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म का algorithm हमेशा यूजर्स के लिए रहस्य ही रहता है.


