गजब है ये डिवाइस! TV, बल्ब और फ्रिज सबकुछ आसानी से चलेगा, जानें- कीमत…

Best Solar Power Generator : देखा जाए तो मौजूदा समय में हर कोई महंगी बिजली बिल से परेशान हो चुका है. ऐसे में यह छोटू पावर जनरेटर आपके लिए बेहतरीन सॉल्यूशन रहेगा. क्योंकि यह छोटू डिवाइस सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके बिजली उत्पन्न करते हैं और जरूरत पड़ने पर इन्वर्टर की तरह काम करते हैं…..

सबसे अच्छी बात यह है कि ये डिवाइस न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि बिजली बिल में भी कटौती कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी ये छोटू “सोलर पावर जनरेटर” खरीदने की प्लानिंग रहे हैं, तो मार्केट में कई विकल्प हैं. इस आर्टिकल में आपको कुछ धांसू और सस्ती सोलर पावर जनरेटर के बारे में बताएंगे…

SR Portables Solar Generator

आपको बता दें कि यह “सोलर पावर जनरेटर” की क्षमता 130 वॉट है. इसमें 2 AC कनेक्टर पोर्ट्स, 100 वॉट AC आउटपुट, Li-Ion बैटरी पैक और मजबूत LED लाइट जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं. अगर घर में बिजली चली जाए तो यह “सोलर पावर जनरेटर” आपकी मदद कर सकता है. इसे आप ₹13,000 की कीमत पर खरीद सकते हैं…

SARRVAD Portable Solar Power Generator

अगर आप ज्यादा क्षमता वाले मिनी जनरेटर की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें 42,000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें TV, बल्ब और लैपटॉप जैसी कई चीजों को भी चला सकता है. सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) से चार्ज करने की सुविधा भी मिलती है. इसे आप ₹17,000 में खरीद सकते हैं….