मोबाइल रिचार्ज करने पर Paytm और PhonePe क्यों लेता है Convenience Fee? यहां समझे पूरा खेल…..

UPI Convenience Fee : आज के समय में हर कोई UPI  द्वारा अपना पेमेंट भेजता या प्राप्त करता है। क्योंकि UPI पेमेंट के द्वारा कुछ ही सेकंड में पेमेंट ट्रांसफर हो जाता है। आज के समय में किसी भी दुकान पर या मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सभी यूपीआई पेमेंट का उपयोग करते हैं।

क्योंकि यह बिना किसी इंतजार के कुछ ही सेकंड में पेमेंट कर देता है। साथ ही UPI पेमेंट काफी ज्यादा आसान है इसे चलाने में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। यही वजह है कि इस समय यूपीआई का उपयोग भारत में लाखों करोड़ों लोग कर रहे हैं।

भारत के अलावा अब विदेशों में भी UPI के डिमांड बढ़ रही है कई अन्य देश भी अब यूपीआई का उपयोग करने लगे हैं। हाल ही में श्रीलंका और मॉरिशस में भी यूपीआई सर्विस को लांच कर दिया गया है। भारत में यूपीआई के कई एप्स हैं जिनका उपयोग सभी लोग करते हैं। यूपीआई का उपयोग मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी किया जाता है। यदि आप भी यूपीआई से मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए की कंपनी आपसे मोबाइल रिचार्ज करने के बदले में कन्वीनियंस फीस भी लेती है।

यदि आप Google Pay द्वारा मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो इसके लिए आपको ₹100 के रिचार्ज पर 1 रुपए फीस तथा ₹200 के रिचार्ज पर 2 रुपए और ₹300 के रिचार्ज पर 3 रुपए कन्वीनियंस फीस के तौर पर देना पड़ते हैं। इसी प्रकार यदि आप मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Paytm का उपयोग करते हैं तो इसमें भी आपको 2 से 3 रुपए तक एक्स्ट्रा देने पड़ सकते हैं।

वहीं, Phone Pay  या बाकी के UPI ऐप्स में भी इसी प्रकार यूपीआई कन्वीनियंस फीस लेती है जो की 3 रुपए से लेकर 6 रुपए तक हो सकती है। सीधे तौर पर कहा जाए तो जो भी पेमेंट एप UPI  द्वारा चलता है वह मोबाइल रिचार्ज करने पर ग्राहकों से कन्वीनियंस फीस वसूलते हैं। यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो आप टेलीकॉम कंपनी के बने हुए ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं। यानी कि यदि आप Airtel  या Jio का सिम इस्तमाल करते हैं तो आप My Jio तथा Airtel Thanks App से अपना रिचार्ज करके कन्वीनियंस फीस को बचा सकते हैं।