BSNL आपके शहर में लॉन्च करेगी 5G नेटवर्क, अब Jio-Airtel की मनमानी होगी खत्म!

BSNL : टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है क्योंकि अब देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी अपना 5G नेटवर्क लॉन्च करने जा रही है।

फिलहाल, मार्केट में Jio और Airtel का 5G नेटवर्क उपलब्ध है। दोनों कंपनियों के द्वारा अभी तक अपने ग्राहकों को फ्री 5G सर्विस की जा रही है। अब तक भारतीय मार्केट में केवल जियो और एयरटेल का ही 5G सेक्टर में दबदबा रहा है। लेकिन अब इन दोनों कंपनियों को सरकारी कंपनी BSNL टक्कर देने जा रही है।

BSNL को जबरदस्त नुकसान

आपको बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL को 5G नेटवर्क की गैर मौजूदगी के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अक्टूबर 2023 के महीने में BSNL कंपनी के लगभग 6,36,830 ग्राहक कम हो चुके है। अब कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 92,869,283 रह गई है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की रिपोर्ट की मानें, तो यह कंपनी के लिए एक बड़ा सेटबैक है।

कब होगी BSNL 5G की लॉन्चिंग

खबरों के अनुसार जानकारी मिली है कि BSNL साल 2024 में ज्यादा से ज्यादा ध्यान 4G सर्विस नेटवर्क पर देगी और इसका विस्तार करेगी। कंपनी कम से कम 100,000 बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (BTS) लगाएगा। इसमें से अब तक पंजाब और हरियाणा में करीब 2000 BTS लगाए जा चुके है, जबकि साल 2025 में BSNL 5G सर्विस को लॉन्च किया जायेगा।

नेटवर्क में होगा पहले से ज्यादा सुधार

रिपोर्ट के अनुसार, BSNL की तरफ से दिल्ली, मुंबई में नेटवर्क की क्वालिटी सुधारने पर जोर दिया जाएगा। इस समय कंपनी बैंडविडथ और नेटवर्क क्वालिटी में सुधार कर रही है। इसके अलावा साल 2024 के अंत तक कंपनी 4G सर्विस को देश में पूरी तरह से रोलआउट कर देगी। BSNL के इस कदम के बाद नेटवर्क क्वालिटी में सुधार देखने को मिल सकता है।