इन लोगों को 2 बार फ्री मिलेंगे LPG Cylinder, करना होगा ये काम…

LPG Cylinder : हाल ही में कुछ समय पहले उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर महिलाओं को शानदार तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है जिसके बाद राज्य के 1.75 करोड़ परिवारों को साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर दिया जायेगा।

आपको बता दें पिछले विधानसभा चुनाव के प्रचार में भाजपा ने लोक संकल्प पत्र में दीपावली और होली के मौके पर महिलाओं को एक-एक गैस सिलेंडर फ्री देने का वादा किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बयान दिया था.

कि राज्य के 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। सिलेंडर देने के लिए गत बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ था। बजट की राशि में से राज्य सरकार प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 660 रुपये भेजेगी और केंद्र सरकार 300 रुपये की सब्सिडी देगी।

बढ़ाई गई थी सब्सिडी

इस फैसले के बाद अब यूपी के प्रत्येक उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी को दिवाली पर एक गैस सिलेंडर फ्री मिलेगा। इसके बाद होली के मौके पर भी इस बजट से मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जायेगा। हाल ही में पीएम कैबिनेट की बैठक में गैस सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी गई है।

इतने दिन बाद मिलेगा पैसा

जानकारी के अनुसार महिला को 14.2 किलो का गैस सिलेंडर भरवाना होगा और इसके 5 दिन बाद उनके खाते में पैसे आएंगे। लेकिन फ्री सिलेंडर की सुविधा एक उज्ज्वला गैस कनेक्शन पर ही मिलेगी। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के त्रैमास अक्टूबर-दिसंबर 2023 व जनवरी-मार्च 2024 में लाभार्थी 1-1 निशुल्क सिलेंडर रिफिल करा पाएंगे।

कैसे करें आवेदन

  • अगर कोई इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले popbox.co.in/pmujjwalayojana पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां से एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे आवेदन फार्म में अपनी सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • इसके बाद यह फॉर्म गैस एजेंसी में जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा होगा।
  • अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको उज्ज्वला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन दिया जाएगा।