Technology

Vi चुपके से पेश किया नया रिचार्ज प्लान -Offer देख उड़ गए Jio-Airtel के होश!

Vi New Recharge Plan : भारतीय टेलीकॉम बाजार में मौजूदा समय में Reliance Jio और Bharti Airtel का कब्जा है. लेकिन अब धीरे-धीरे मोबाइल यूजर्स Vodafone Idea यानी Vi की तरफ आने लगे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है महंगाई…

मतलब Airtel और Jio के महंगे रिचार्ज प्लान और महंगे डाटा से यूजर्स परेशान हो चुके है और धीरे-धीरे यूजर्स Vi की ओर अपना रुख कर रहे हैं. वैसे भी Vodafone Idea यानी Vi भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसी बीच हाल ही में जियो और एयरटेल की औकात दिखाने के लिए Vi ने एक धांसू रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस रिचार्ज प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को पूरे 12 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

मौजूदा समय में Vi के रिचार्ज प्लान में रात के 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है. लेकिन अब इस नया रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक बिना किसी रोक ठोक के अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा. Vi के इस रिचार्ज प्लान की कीमत महज ₹365 है. इसमें आपको 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही आपको 56GB डेटा मिलेगा, यानी रोजाना 2GB मिलेगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button