बेगूसराय में जोर शोर से हो रहा कोविड टीकाकरण, 1844 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

बेगूसराय : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है। बेगूसराय में एक निजी अस्पताल समेत आठ टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। जहां की अब तक 1844 कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशिल्ड वैक्सीन दिया जा चुका है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 617 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया।

जिसमें सदर अस्पताल में 72, बछवाड़ा पीएचसी में 82, बलिया पीएचसी में एक सौ, बरौनी पीएचसी में 70, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 80, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 70, तेघड़ा पीएचसी में 83 तथा ग्लोकल अस्पताल में 60 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 1844 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। जिसमें सदर अस्पताल में 207, बछवाड़ा पीएचसी में 260, बलिया पीएचसी में 250, बरौनी पीएचसी में 196, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 230, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 228, तेघड़ा पीएचसी में 257 तथा ग्लोकल अस्पताल में 216 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है।