Technology

SIM Card के खाली रैपर में छुपी होती है ये महत्वपूर्ण जानकारी, आप भी जान लीजिए..

SIM Card : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं सिम कार्ड मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. मतलब….ये की बिना सिम कार्ड के आप देश या फिर विदेश कहीं भी कॉलिंग या फिर SMS नहीं कर सकते है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक सिम कार्ड में कितनी जानकारी छुपी रहती है. ऐसे में आज किस आर्टिकल में जानेंगे कि सिम कार्ड के खाली रैपर में क्या-क्या जानकारी छुपी रहती है.

जानकारी के मुताबिक, एक सिम कार्ड में बेसिक जानकारी जैसे बैंक से संबंधित जानकारी होती है. साथ ही इससे यह भी पता किया जा सकता है कि आपका सिम किस नेटवर्क से जुड़ा है. यही नहीं एक सिम कार्ड से लोकेशन भी निकाला जा सकता है. हालांकि, सिम कम संख्या में संपर्क नंबर स्टोर करता है, लेकिन इससे यह पता करना बेहद आसान होता है कि आपका मोबाइल कहां है और किस नेटवर्क से जुड़ा है?

ध्यान रहे….आपका फोटो और पर्सनल डेटा जैसे कि एप्प, फाइल्स और अन्य मीडिया सिम कार्ड में स्टोर नहीं होता है. यह सभी जानकारी आमतौर पर फोन के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर या फिर मेमरी कार्ड में होता है, लेकिन सिम में यह डेटा स्टोर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका फोन खो जाए तो आप आसानी से अपने सिम कार्ड को बदल सकते हैं. इसमें आपके पर्सनल डेटा का नुकसान नहीं होगा।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button