Flipkart End of Season Sale : अगर आप भी हैप्पी न्यू ईयर पर अपनी गर्लफ्रेंड या फिर परिवार की किसी भी सदस्य को 5G फोन गिफ्ट देने की सोच रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां आपको सैमसंग के एक ऐसे धांसू 5G फोन के बारे में बताएंगे, जिसपर अभी जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है. बड़ी बैटरी के साथ-साथ कैमरा भी एकदम लाजवाब है. तो चलिए जानते हैं.
अगर आप सैमसंग में एक शानदार कैमरा और दमदार बैटरी वाला 5G फोन खोज कर रहे हैं तो Samsung Galaxy M35 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. यह स्मार्टफोन Flipkart की “एंड ऑफ सीजन सेल” में करीब ₹4000 से ज्यादा की छूट पर मिल रहा है. इस 5G फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और बढ़िया 50MP OIS कैमरा दिया गया है.
बता दे की Samsung Galaxy M35 5G तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया. इस आर्टिकल में 6 GB RAM+128 GB स्टोरेज वैरिएंट की बात कर रहे हैं. Galaxy M35 5G को ₹19,999 में लॉन्च किया गया था. लेकिन Flipkart की “एंड ऑफ सीजन सेल” में डायरेक्ट ₹4,639 का डिस्काउंट मिल रहा है.
Samsung Galaxy M35 5G
Feature | Details |
---|---|
Display | 6.6-inch Super AMOLED, FHD+ (1080 x 2340), 120Hz refresh rate |
Processor | Samsung Exynos 1380 (5nm), Octa-core |
RAM & Storage | 6GB/128GB, 8GB/128GB, 12GB/256GB (expandable via microSDXC up to 1TB) |
Rear Cameras | 50MP (wide, OIS) + 8MP (ultrawide) + 5MP (macro) |
Front Camera | 13MP (wide) |
Battery | 6000mAh, 25W fast charging |
Operating System | Android 14 with One UI 6.1 |